PALI SIROHI ONLINE
बाली-मीठडी नदी उफान पर, पीपला मार्ग बाधित, पुलिस तैनात
बाली उपखण्ड के सेवाड़ी गांव के आस पास इलाकों सोमवार देर रात्रि व मंगलवार सुबह तेज बारिश होने से मीठडी नदी का पानी बढ़ गया है रपत पर 3 फीट पानी चल रहा है जिससे पीपला सडक मार्ग बाधित हैं लोगों की आवाजाही रुक गई। पुलिस प्रशासन मौके पर पहुचकर लोगों पानी में जाने से रोक रहे।
वीडियो