PALI SIROHI ONLINE
बाली-मिठड़ी बांध की पाल पर बाबा रामदेव मन्दिर पर किसानों ने ध्वजा चढ़ाई एवं ढोल बाजो जयकारों संग महिलाओं ने मंगल गीत महाप्रसादी का बाबा रामदेव को भोग लगाया प्रति वर्ष की भांति बाली क्षेत्र से बड़ी संख्या में किसानों ने अच्छे बारिश मिठड़ी बांध ओवरफ्लो की कामना करते हुए नदी नाले बहने की महत्ता की इस मौके पर कर्षि अधिकारी राजाराम चौधरी पुनाराम गहलोत सीरवी समाज कोटवाल नथाराम सोलंकी,असाराम चौधरी,खीमाराम गहलोत, रामलाल सीरवी, घीसुलाल चौधरी भुराराम सीरवी धन्नाराम, मांगीलाल छतराराम गहलोत डुंगाराम परमार,ईदाराम जसाराम चौधरी पकाराम सीरवी कैलाश परमार, ताराचंद सीरवी पकाराम सैणसा सहित बड़ी संख्या में किसानों व महिलाओं स्वजातीय महानुभावों ने भाग लिया
https://youtube.com/shorts/yAfTPwvgk6w?si=W2v2DbJ_vRuQkvcA
https://youtu.be/WA7MkqR4PgE?si=oxL4hLn-PBQSWoUc
वीडियो