PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल
बाली। उपखण्ड के मिर्गेश्वर पंचायत के राजस्व गांव करनवा में सरपंच छेल सिंह चोहान की मौजूदगी में 36 कोम की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सरपंच छेल सिंह चौहान ने पंचायत कार्यो में 5 वर्ष तक बुजर्गो युवाओं ने जो सहयोग दिया उसके लिए सरपंच चोहान ने36 कॉम का आभार जताया। बैठक में ग्रामीणों द्वारा गाव की गायों को बेहतरीन सुविधा मिले को लेकर ग्रामीणों दान दाताओं गॉ भकतो को सहयोग करने की बात की गई।
इस दौरान गौ भक्त गुलाब राम कुमावत खोडियाल मां मंदिर लुणावा के व्यवस्थापक द्वारा गांव करनवा में गायों के बैठने हेतु टीन शेड का निर्माण करवानें के साथ स्व. नाथूलाल पुत्र गुलाब राम घांची करनवा द्वारा टीन शेड के नीचे RCC व गवांन बनाने की घोषणा की गई । इस घोषणा पर दोनो भामाशाहों का मिरगेश्वर सरपंच छैल सिंह चौहान व सभी गांव वासियों द्वारा माला साफा पहनाकर स्वागत अभिनंदन कर आभार व्यक्त किया।
वीडियो
सरपंच ने की अपील
मिरगेश्वर सरपंच छेल सिंह चौहान ने क्षेत्र के सभी दानदाताओं से अपील करते हुए कहा कि अपना क्षेत्र धर्म क्रम आस्था में सदैव अग्रणीय रहता है, आज भी 2 दानदाताओं ने गायों के लिए बड़ी घोषणा की जो सदैव आने वाली पीढ़ियों के लिए स्मरणीय रहेगी, सरपँच चोहान ने कहा कि दानदाता छोटा बड़ा कभी नही होता आस्था अनुरूप दी गई सहयोग राशि 100 रुपये देने वाला भी सदैव सम्मानीय है,सरपंच चोहान ने अपील में कहा कि सामर्थ अनुसार गायों पशुओं कि सुविधा अनुसार गाव की 36 कोंम की बुजुर्गों की कमेटी को आप सहयोग राशि या पानी, चारे या अन्य निर्माण कार्य की घोषणा कर गायों को सुरक्षित रखने में अपना योगदान देवे, दान कभी व्यर्थ नही जाता ईश्वर दानदाता को सदैव अग्रसर करता रहता है जिससे वो सामाजिक कार्यो में जरूरत मन्दो का मददगार बनता रहता है।
https://www.instagram.com/reel/DCJdBC2Pj7-/?igsh=MWNhdmkxdzh0b3pscw==
वीडियो