PALI SIROHI ONLINE
श्री मीणा सेवा संस्थान काम्बेश्वर की कार्यकारिणी गठित
बाली। बेडा के निकट श्री मीणा सेवा संस्थान काम्बेश्वर कानाकोलर (सिरोही, पाली, जालौर) की कार्यकारिणी का चुनाव रविवार को चुनाव अधिकारी वेलाराम प्र. अधिगरी पाली व सहा. निर्वाचन अधिकारी सदाराम गुड़ा सेवाड़ी के सानिध्य में मीणा धर्मशाला काम्बेश्वर में निविरोध सम्पन्न हुए।
जिसमेअध्यक्ष पद पर नगाराम मीणा पालड़ी जोड़, उपाध्यक्ष मांगी लाल मीणा बिसलपुर, कोषाध्यक्ष कला राम मीणा कोलर, संचिव दिनेशकुमार सिरोही रोड़, संगठन मंत्र देवाराम मीणा भाटून्द, उपाध्यक्ष पद पर कानाराम केसरपुरा व रामलाल मीणा फालना को निविरोध चुना गया। निर्वाचित सदस्यों को शपथ ग्रहण करवाकर पुष्पहार, साफा पहनाकर अभिनन्दन किया।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष मनाराम, रघुनाथ छावणी, सचिव छोगाराम मीणा चामुण्डेरी, वरिष्ठ समाज सेवी नवाराम, लक्ष्मणराम आदि ने अपने विचार समाज हित में रखें।अंत में नव निर्वाचित अध्यक्ष द्वारा सभी समाजसेवियों एवं कमेटी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।