PALI SIROHI ONLINE
बाली। बाली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय मनमोहन सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें बाली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशपाल सिंह शिवतलाब प्रदेश कॉग्रेस कमेटी के सेक्रेटरी चंदन सिंह बारवा वरिष्ठ कांग्रेस नेता एडवोकेट नरेश कुमार लाटाडा ,एनएसयूआई के प्रदेश सचिव दीपक जाखड़ पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र चौधरी फालना नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष भरत चौधरी लुणावा उपसरपंच मोटाराम मेघवाल पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष उत्तम सिंह देवड़ा ओटाराम परिहार भीटवाड़ा दीप सिंह खुडाला दलपत गिरी फालना सेवादल अध्यक्ष अजय पाल सिंह जोधा, हितेश मेवाड़ा प्रवीण भाई, सोहन सिंह मालारी कुणाल सिंह बारवा
मानवेंद्र सिंह बड़ागुड़ा गोविंद दवे राजेंद्र कुमार लुणावा कैलाश कुमार मनोहर वेरमा धर्मेंद्र मेवाड़ा लुणावा महेंद्र सिंह बारवा यूथ कांग्रेस महासचिव अमृत सिंह सहित आदि कांग्रेस जनों ने भाग लिया एडवोकेट नरेश जी लताड़ा ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की जीवनी पर प्रकाश डाला सभी कांग्रेस जनों ने मनमोहन सिंह अमर रहे के नारे लगाकर पुष्पा चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की ब्लॉक अध्यक्ष ने सभी नेताओं वरिष्ठ कांग्रेस जनों कार्य करता जनों का आभार प्रकट किया
ब्लॉक अध्यक्ष अध्यक्ष यशपाल सिंह राजपुरोहित ने श्रद्धांजलि सभा में दो घोषणा करते हुए कहा कि बहुत जल्दी बाली जिला किअस्पताल में सुबह 9:00 बजे से 3:00 तक एक निजी और कॉग्रेसजनो के सहयोग से सैलरी पर हेल्प सेंटर खोला जाएगा हेल्प सेंटर पर जी व्यक्ति नियुक्त किया जाएगा जो दूर दराज से आने वाले लोगों के लिए पर्ची कटवा कर रखेगा जिससे उसका समय व्यर्थ ना हो और समय पर उपचार मिल सके। साथ ही उस मरीज को डॉक्टर के पास आराम से चेक करवा कर ट्रीटमेंट करवा कर घर की ओर रवाना किया जाएगा। हॉस्पिटल में एडमिट होने वाले मरीजों के लिए जरूर मुताबिक सुविधा उपलब्ध करवाना आराम से वापस घर की ओर रवाना करने का कार्य किया जाएगा।
2- कोर्ट में क्षेत्र से आने वाले फरियादियों की प्राथना पत्र टाइप करने के लिए एक टाइप निस्ट से चर्चा कर उनके प्राथना पत्र निःशुल्क टाइप हो का कार्य शुरू किया जाएगा टाइप निस्ट को भी उसका मेहनताना ब्लॉक कॉग्रेस अध्यक्ष यशपाल सिंह खुद ओर ब्लॉक कमेटी के नेताओ से सहयोग लेकर किया जाएगा जिससे कि सुविधा निरन्तर चल सके।
ब्लॉक अध्यक्ष ने बताया कि जो व्यक्ति नियुक्त किया जाएगा उसका एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा क्योंकि जांच अलग जगह होती है एक्सरे अलग जगह होती है उपचार करने वाले डॉक्टर संबंधित अलग-अलग जगह बैठते हैं इसलिए कहीं पेशेंट और बुजुर्गों को अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी पर्ची कटवा कर संबंधित चिकित्सा अधिकारी तक मरीज चेक करवाने जाने में उसका समय व्यर्थ ना होगा