PALI SIROHI ONLINE
राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग सदस्य जस्टिस रामचन्द्र सिंह झाला 3 नवंबर को बाली दौरे पर
पाली, 31 अक्टूबर। राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग सदस्य जस्टिस रामचन्द्र सिंह झाला 3 नवंबर को बाली दौरे पर रहेंगे।
निर्धारित कार्यक्रमानुसार राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग सदस्य जस्टिस रामचन्द्र सिंह झाला 3 नवम्बर को प्रातः 07ः30 बजे उदयपुर से प्रस्थान कर प्रातः 10 बजे बाली पहुंचेगे। तथा वे प्रातः 10ः30 बजें उपकारागृह बाली का निरिक्षण करेंगें। इसके पश्चात वे पुलिस स्टेशन फालना का निरिक्षण करेंगें। वे साय 4 बजे बाली से उदयपुर के लिए प्रस्थान कर जायेेगें।
