PALI SIROHI ONLINE
रिपोर्टर प्रभु राम चौधरी बिजोवा
बाली गौडवाड से महंत संत श्री कैलाश पुरीजी आश्रम देसुरी एवं संत श्री नरेश नाथजी आश्रम दातिवाडा साथ में पुर्व सरपंच संघ अध्यक्ष चेनाराम चौधरी, घीसुलाल मुलेवा मगाराम जणवा चौधरी सकाराम सेसली, पुनाराम चौधरी डुगरली, कानाराम सहित श्रद्धालुओं का महा कुम्भ से पुनः लौटनें पर क्षेत्र के हेमाराम लचेटा सरथुर, चेलाराम चौधरी बाली पोमाराम सीरवी, मोटाराम चोयल कानाराम परिहार नारायण सिंह मांगीलाल सीरवी, मोहनलाल, भंवर लाल पकाराम सीरवी पुनाराम चौधरी, राजेन्द्र कुमार श्रवण कुमार सहित बड़ी संख्या में महानुभावों ने स्वागत कार्यक्रम आयोजित किए एवं प्रसाद गहण किया। यह जानकारी सीरवी समाज के मिडिया प्रभारी खेताराम महाराज ने दी।
