
PALI SIROHI ONLINE
बाली-बाली के लुणावा गांव में शनिवार शाम 8 बजे दिव्या मेघवाल (22) अपने घर के पास स्थित कुएं से पानी भरने गई थी। पानी भरते समय उसका पैर फिसल गया और वह कुएं में गिर गई। पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही एएसआई कमल मीणा मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकालकर बाली मॉर्च्यूरी में रखवाया गया। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। रविवार सुबह शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। मृतका दिव्या रूपाराम मेघवाल की पुत्री थी और लुणावा की रहने वाली थी।


