PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल बाली
बाली-मेघवाल समाज बाली क्षेत्र का प्रतिभावान सम्मान समारोह 15 सितम्बर को लालराई में
अखिल मेघवाल विकास संस्था राजस्थान, तहसील शाखा बाली के बैनर तले एवं सम्पूर्ण बाली तहसील के समाज बन्धुओं के सहयोग और लालराई ग्रामवासियों के अगुवाई में मेघवाल समाज का तृतीय प्रतिभावान सम्मान समारोह का आयोजन रविवार 15 सितम्बर को बाली तहसील के गांव लालराई में होगा।
संस्थाध्यक्ष डोवाराम भटनागर करनवा एवं आयोजन से जुड़े लालराई गांव के वरिष्ठ समाज सेवी कलाराम भाटी, डाॅ० सत्यप्रकाश भाटी, अनिल भाटी, बी आर भाटी लालराई, एम एल भाटी, गोमाराम भाटी, डोवाराम भाटी, एवं संस्था के पदाधिकारी मोहनलाल बावल मुण्डारा, बाबुलाल बावल कोट ने बताया कि आयोजन में मुख्य अतिथि महंत गणेश नाथ श्री गणेश शिव मठ सांचौर, अध्यक्षता प्रतिभासिंह संभागीय आयुक्त पाली, अतिविशिष्ट अतिथि के रुप मे प्रेम धणदे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली, बी आर भाटी से नि अतिरिक्त कलेक्टर उदयपूर, मोहनलाल भाटी से नि अतिरिक्त निदेशक खान एवं भू विज्ञान उदयपूर उपस्थित रहेंगे।
वही विशिष्ट अतिथि के रुप में दयाराम माधव अधीक्षण अभियन्ता सानिवि पाली, ताराचन्द वैंकट एस डी एम सायला, रणछोडलाल तहसीलदार केकड़ी, मोहनलाल अति० जिला शिक्षा अधिकारी जालौर, भंवरलाल परमार सी बी ई ओ सायला, अन्ना राम मोबारसा सी बी ई ओ रेवदर,
इन्जि० राहुल मेघवाल ज्ञान ज्योति शिक्षण संस्थान उदयपूर, डाॅ० गोविन्द दहिया जोधपूर, जगदीश चौधरी सरपंच ग्राम पंचायत सेसली होंगे।
आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए संरक्षक नाथाराम परमार बोया, सचिव अमराराम परमार पातावा, मूलाराम परिहार पादरला, मांगीलाल परिहार मुण्डारा, केसाराम राठौड़ लुणावा, हरजीराम राठौड़ मिरगेश्वर, धन्नाराम राठौड़ श्रीसेला, जवानाराम परमार चामुण्डेरी, जयंतीलाल भाटून्द आदि तैयारियों में जुटे हुए हैं।
आज मेरी माताजी कमला देवी जी अग्रवाल की पुण्यतिथि पर शत शत नमन @पिन्टू अग्रवाल