
PALI SIROHI ONLINE
बाली-सादड़ी थाना क्षेत्र के लालराई गांव में गुरुवार शाम को जमीनी विवाद के चलते मां-बेटे पर कुल्हाड़ी और लाठियों से जानलेवा हमला कर दिया गया। हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर एम्बुलेंस ड्राइवर जितेंद्र सिंह मौके पर पहुंचा और घायलों को सादड़ी अस्पताल में भर्ती कराया।
सादड़ी पुलिस एएसआई मनोहर सिंह ने बताया-लालराई निवासी कल्पेश कुमार पुत्र कानाराम मीणा अपनी मां तीजो देवी के साथ शाम करीब 5:30 बजे खेत पर पशुओं को लेने गए था। तभी पिता के बड़े भाई तेजाराम मीणा के बेटे सुरेश, पुष्पा पत्नी सुरेश कुमार, भतीजा प्रवीण कुमार पुत्र सुरेश और सादड़ी निवासी सोहनलाल मीणा, पत्नी दाखू ने खेत में दोनों पर कूट और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।
हमले में कल्पेश कुमार और तीजो देवी को सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आईं। घटना की जांच शुरू कर दी गई है और पीड़ितों के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
घायल कल्पेश मीणा ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा है, जो वर्तमान में न्यायालय में विचाराधीन है


