PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल चामुंडेरी बाली
बाली। बाली उप जिला चिकित्सालय में 75 लाख की लागत से नवनिर्मित प्रसव कक्ष व लेबर रूम कॉम्प्लेक्स का उद्वघाटन पूर्व मंत्री बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने किया। इस दौरान विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के साथ मौजूद अन्य अतिथियों का माला साफा पहनाकर स्वागत किया गया। बाली ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हितेंद्र वागोरिया ने बताया कि बाली उप जिला चिकित्सालय में माता बहनों के लिए प्रसव कक्ष व लेबर रूम परिसर का निर्माण किया गया यह कॉम्प्लेक्स वातानुकूलित व सभी चिकित्सा के आधुनिक संसाधनों से परिपूर्ण भवन का उद्वघाटन बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने किया। बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने बाली उप जिला चिकित्सालय के संचालित भवन में सभी शौचालय की मरम्मत को लेकर सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देशित कर करीबन 7 लाख की राशि से सभी शौचालय के मरम्मत कार्य करवाने के निर्देश दिए जो कार्य जल्द पूरा होने के साथ चिकित्सालय में स्वच्छता बनी रहेगी
उद्वघाटन समारोह को संबोधित करते हुए बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने प्रसव कक्ष व लेबर रूम कॉम्प्लेक्स के निर्माण व गुणवत्ता कि सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र की गर्भवती माता बहनों को प्रसव पीड़ा के दौरान कई बार बीपी हाईरिस्क सहित विभिन्न गंभीर बीमारी से ग्रसित प्रसव पीड़ा होने के बाद परिजन जिला अस्पताल या निजी चिकित्सालय लेकर पहुंचते थे, बाली के ग्रामीण अंचल ओर पाली जिला स्तर की लंबी दूरी होने के चलते जच्चा और बच्चा दोनों को समय पर उपचार नही मिलने को ही खतरा रहता था और कई बार तो एंबुलेंस में ही नवजात का जन्म हो जाता था साथ ही अस्पताल विलंब से पहुंचने और समय पर उपचार न मिलने से दूर दराज से आई प्रसुताओं और नवजात की जान भी चली जाती थी इन घटनाओं पर रोक लगाने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार व चिकित्सा मंत्री से मैने आग्रह कर बाली के उप जिला चिकित्सालय में आज वातानुकूलित प्रसव कक्ष व लेबर रूम कॉम्प्लेक्स स्वीकृत करवाया जिसका कार्य पूरा होने पर आज उद्वघाटन हुआ जिससे ग्रामीण अंचल या दूर दराज की माता बहने प्रसूता यहां पहुंच कर सुरक्षित प्रसव नि:शुल्क करवा सकते हैं इस दौरान पूरा भवन वातानुकूलित व आधुनिक सुविधा युक्त सेवाएं उपलब्ध कराएगा वही वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम भी 24 घंटे यहां माता बहनों को सेवाएं देंगे जिससे कि प्रसूता के परिजनों को निजी चिकित्सालय या दूर अन्य जिलों या जिला स्तर पर प्रसूता को लेकर जाने वाली परेशानियां व आने वाले खर्चे से मुक्ति मिलेगी।
बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने कहा कि बाली में जल्द ही उप जिला चिकित्सालय के नवनिर्मित भवन को लेकर भी सरकार द्वारा स्वीकृत भवन का कार्य भी जल्द शुरू हो ब्लड बैंक का निर्माण हो के प्रयासों में लगा हुआ हूं। बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने इस प्रसव कक्ष व लेबर रूम कॉम्प्लेक्स को साफ सुथरा स्वस्थ रखने के लिए सफाई कार्मिको की टीम नियुक्त करने और स्वच्छता के महत्व को भी बताया।
बाली चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी भरत टेलर ने कहा कि प्रसुताओं के लिए बाली में बने नवनिर्मित प्रसव कक्ष लेबर रूम कॉम्प्लेक्स के नवीन भवन का विधायक राणावत द्वारा उद्वघाटन कर आम जनता को समर्पित किया गया है यहां पर प्रसूता महिला का वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा सुरक्षित प्रसव करवाया जाएगा वह महिला शिशु को किसी भी प्रकार की जटिलता ना हो वह किसी भी प्रकार की जटिलता होने पर उसका प्रभावी रूप से प्रबंध किया जा सकता है उसके प्रयास किए जाएंगे इस कक्ष में चिकित्सा विभाग की एक टीम कार्यरत रहेगी यह टीम प्रसूता व नवजात दोनों के उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करेगी डॉक्टर टेलर ने कहा कि चिकित्सा हमेशा मरीज को बेहतर सुविधा उपचार देने का प्रयास करता है
इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरपत सिंह राजपुरोहित, नगर पालिका अध्यक्ष भरत चौधरी, भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह जोधा, बाली भाजपा मंडल अध्यक्ष जगदीश परिहार, भाजपा नेता शक्ति सिंह श्री सेला, नगर पालिका उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोलंकी, भंवर परिहार, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ हितेंद्र बागोरिया, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी भरत टेलर, डॉ सुरेश नयन, डॉ राजकुमार राजड़े, डॉ ललित चौधरी, डॉक्टर उमेश गुप्ता, डॉक्टर महेंद्र कुमार डाबी, डॉ योगेश कुमार, ब्लॉक प्रोग्राम अधिकारी मोहम्मद अजहरूद्दीन, हेल्थ सुपरवाइजर प्रेम प्रकाश, गोविंद सिंह हाढा, नर्सिंग अधिकारी हरीश पालीवाल, सहित विभिन्न नर्सिंग कर्मी विभिन्न जनप्रतिनिधि, विभिन्न चिकित्सा अधिकारी, समाज सेवक, मेडिकल संगठन के सदस्य वह शहर वासी मौजूद रहे।