PALI SIROHI ONLINE
बाली थाना क्षेत्र के अम्बा वाला बेरा बाल हनुमान जी मंदिर के पास कृषि कुएं में कृषि कार्य करते हुए पैर फिसलने से पूर्व स्टांप वेंडर वह कृषक भीमाराम पुत्र रताराम चौधरी निवासी बाली की मौत हो गई
कुएं में शव मिलने की जानकारी मिलते ही बाली पुलिस जाप्ता घटना स्थल पहुंचा वह शव को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकलवाया वह मोर्चरी भेजा मृतक भीमाराम चौधरी के भाई जसाराम ने बताया की फसल में पानी देने के लिए भीमाराम घर से गया था सम्भवतया कृषि मोटर चालू करने के दौरान पैर फिसलने से कुएं में गिरने से भीमाराम की मौत हो गई
भीमाराम की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है जानकारी मिलते ही स्थानीय जनप्रतिनिधि समाज सेवक भी पीड़ित के घर पहुंचे वह शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाते नजर आए
आदरणीय रामपुरा सरपंच Kailash Garasiya ji Nana को जन्मदिन पर बधाई एवं शुभकामनाएं 🎂❤️