PALI SIROHI ONLINE
रिपोर्ट -डीके देवासी
बाली उपखण्ड के कोठार गौचर भूमी में अजगर ने भेड़ पर हमला कर मौत के घाट उतारा। अजगर ने भेड़ पर हमला कर उसको निगल लिया।
उपखण्ड बाली क्षेत्र में कोठार गांव में पशुलालक कालूराम व पोमाराम देवासी भेड़ बकरीया लेकर गोचर में चराने गए हुए थे कि भेड़ चारा खा रही थी अजगर ने उसे दबोच लिया ओर भेड़ की जान चली गई भेड़ को अजगर करीब 20 मिनट की मक्कसद से भेड़ को निगल पाया। डी के देवासी ने बताया कि कोठार गांव की नाना थाना क्षेत्र स्थित कोठार जंगल में दोपहर के बाद अजगर ने भेड़ पर किया हमला। कालूराम/ पोमाराम देवासी जब भेड़ चरा रहे थे इस दौरान भेड़ के चिल्लाने की आवाज के बाद वो घटना स्थल पहुचे जब तक अजगर भेड़ के शरीर को 20 फीसदी हिस्से को अपने मुह के अंदर ले चुका था। इस घटना के बाद पशुपालक भी डर के मारे पास नहीं गया
पशुपालक की भेड़ की कीमत करीबन 10 हजार की बताई जा रही है। कोठार सरपंच प्रतिनिधि थानाराम प्रजापत ने भी पशुपालक को मुआवजा देने की माग की है।
https://www.instagram.com/reel/C_smh5tIoy4/?igsh=MXIxM2d2N244ZzVv
वीडियो