PALI SIROHI ONLINE
ज्योतिष सिद्धार्थ बोहरा बेडा
बाली-खरमास में क्यों नहीं करते कोई नया कार्य? जानिए मलमास के जरुरी नियम,
सूर्य के धनु राशि में गोचर करते ही खरमास का महीना शुरू हो जाएगा. खरमास के महीने में शादी-विवाह जैसे सभी प्रकार के शुभ और मांगलिक कार्य वर्जित होते हैं. इसके साथ ही इस दौरान नई चीजों की खरीददारी करने पर भी रोक होती है. साल 2024 में मलमास या खरमास 15 दिसंबर से शुरू होकर 14 जनवरी, 2025 तक रहेगा:
आइए जानते हैं इस साल कब शुरू हो रहा है खरमास और इस दौरान क्यों नहीं शुरू करते कोई नया काम?
हिंदू पंचाग के अनुसार
15 दिसंबर को रात 10 बजकर 19 मिनट पर सूर्य धनु राशि में गोचर करेंगे, जिसे धनु संक्रांति कहा जाता है. सूर्य के धनु राशि में गोचर करते ही खरमास का महीना शुरू हो जाएगा. वहीं, 14 जनवरी को सूर्य मकर राशि में गोचर करेंगे. इसी दिन खरमास का समापन हो जाएगा.
खरमास के दौरान ना करें ये काम
खरमास के दौरान मांगलिक कार्यों की मनाही होती है. इस दौरान शादी-विवाह ,गृह प्रवेश, सगाई, मुंडन, नामकरण, जैसे मांगलिक कार्य करना वर्जित होता है. इसके साथ ही खरमास में कोई नया कार्य नहीं शुरू करना चाहिए.
ज्योतिष सिद्धार्थ बोहरा बेडा ने बताया कि खरमास में क्यों नहीं करते नया कार्य
खरामास के दौरान ग्रहों के राजा सूर्य देव धनु राशि यानी अग्नि भाव में होते हैं. जिसके चलते ग्रहों की स्थिति अनुकूल नहीं होती है और सभी प्रकार के मांगलिक कार्य वर्जित हो जाते हैं. ऐसी मान्यता है कि खरमास के दौरान किया गया कार्य शुभ नहीं होता है और कार्यों में विघ्न उत्पन्न होती