PALI SIROHI ONLINE
बाली। ग्राम पंचायत मिर्गेश्वर के राजस्व गांव करनवा के वार्ड नं 4 में करीब 40 वर्षो से लोगो के मकान बने हुए हैं और ग्राम पंचायत का सबसे बड़ा वार्ड है इसकी आबादी विस्तार हेतु सरपंच छैल सिंह चौहान ने 4 सालो की लंबी प्रक्रिया से शासन उप सचिव राजस्व (ग्रुप – 3) विभाग शासन सचिवालय जयपुर से आबादी विस्तार हेतु आरक्षित कर ग्राम पंचायत मिर्गेस्वर के अधीन दर्ज किए जाने की राजकीय स्वीकृति मिलने पर वार्ड वासियों ने विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत का कॉल पर आभार व्यक्त किया साथ ही सरपंच छैल सिंह चौहान और वार्ड पंच प्रवीण घांची ,यशपाल मेघवाल,अनिता मेघवाल और शंकर लाल मेघवाल का माला साफा पहनाकर स्वागत अभिनंदन कर कोरम का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया सरपंच चौहान ने की कोरोना के बाद हमारी टीम ने गांव में पानी व्यवस्था , ब्लॉक रोड ,cc रोड़,भवन निर्माण, नाली निर्माण,शमशान के सौंदर्यकरण, पौधे रोपण और रोड लाईट को लेकर अच्छा कार्य किया