PALI SIROHI ONLINE
बाली। उपखण्ड के करनवा ग्राम में अनुसूचित जाति के किसानों को उन्नत गेहूं बीज एव उत्पादन प्रशिक्षण मिरगेश्वर सरपंच छेल सिंह चौहान की अध्यक्षता में दिया गया। करनवा ग्राम में काजरी क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्र पाली द्वारा अनुसूचित जाति उपयोजना द्वारा वित् पोषित कार्यक्रम के अंतर्गत गेहूं के उन्नत बीज राज 4238 का वितरण एवम् उत्पादन की उन्नत तकनीकी पर आधारित किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ
कार्यक्रम में काजरी पाली के अध्यक्ष व परियोजना के मुख्य अन्वेषक ड्रा अनिल कुमार शुक्ल के निर्देशन मे किया गया इस दौरान काजरी पाली के कर्षी वैज्ञानिक व सह अन्वेषक डॉ सीताराम मीणा ने उन्नत उत्पादन तकनीक द्वारा अधिक उत्पादन की जानकारी दी।
तकनीकी अधिकारी महेंद्र सिंह सोनिगरा ने बताया कि उच्च गुणवत्ता वाले बीज किसानों को अधिक उत्पादन और बेहतर फसल देने में मदद कर सकते है तकनीशियन सुनील सिंह चारण व धर्मपाल कुमार ने किसानों को सलाह दी की वे सही समय पर फसल बोए और जैविक खाद का उपयोग कर बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकते है साथ ही शुद्ध उत्पादन पर ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर देना चाहिए इस दौरान ग्राम पंचायत मिर्गेश्वर के सरपंच छैल सिंह चौहान सहित बड़ी संख्या मेसज किसान भाई मोजूद थे।
सलग्न फोटो