PALI SIROHI ONLINE
बाली कनिष्ठ सहायकों ने जताया विधायक राणावत का आभार
बाली विधानसभा क्षेत्र के बाली उपखण्ड के निवासी व पंचायती राज में कार्यरत कनिष्ठ सहायक जो पिछले कही वर्षों से पाली जिले के बहार कार्यरत रहने के चलते परिवार रिस्तेदारो ओर निजी सामाजिक कार्यक्रमो में समय पर सम्मलित नही होने से परेशान रहने वाले सभी कनिष्ठ सहायकों का तबादला बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के प्रयासों से अपने अपने गंतव्य स्थल पर होने के चलते पंचायती राज मंत्रालय कनिष्ठ सहायक संगठन के बाली ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मण राम, भरत ओझा, जीवाराम मीना,पूरण सिंह,विनोद कुमार, अमृत कुमार सहित विभिन्न कनिष्ठ सहायको ने बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत का आभार जताया है।