
PALI SIROHI ONLINE
बाली। आदिवासी क्षेत्र के काकराडी मे बरसात से मौसम हुआ सुहावना
बाली उपखंड के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र काकराडी सहित आस पास के गांवो मे बुधवार शाम को मेघ गर्जन के साथ बारिश शुरु हुई जो करीबन एक घंटे तक तेज-कम चलती रही जिससे गर्मी से लोगो को राहत मिली
भाजपा युवा नेता मुकेश गरासिया ने बताया लगातार चार दिन से बारिश का दौर चालु है जो कभी रात व कभी दिन को बरस रही है आदिवासी लोगो ने खेतो मे भी कार्य करने चालु कर दिए है।
गरासिया ने कहा की रात को बिजली गुल रहने से आमजन को परेशानी भी झेलनी पड रही है।कर्मचारी राहत कार्य पर ध्यान कम दे रहे है


