PALI SIROHI ONLINE
बाली। राजस्थान फार्मासिस्ट एसोसिऐशन ललित कुमार प्रजापत प्रदेश महासचिव ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण कुमार सैन की सहमति से एसोसिऐशन की प्रदेश कार्यकारिणी में जालम सिंह राठौड़ को पाली जिला अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया है।
मनोयन के साथ लिखा कि पद का निर्वहन पूर्ण मनोयोग के साथ करते हुए राजस्थान फार्मासिस्ट ऐसोसिऐशन (रजि.) की रीति-नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए कर्त्तव्य एवं निष्ठा से कार्य करने के साथ
कार्यकारिणी का गठन 15 दिवस में करने के निर्देश दिए।
जालम सिंह राठौड़ के जिलाध्यक्ष बनने पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डां.भरत टेलर ,डा. राजकुमार राजदे, मुख्य ब्लाक चिकित्सा अधिकारी डा.हितेन्द्र बागोरिया उप जिला प्रमुख डा. जगदीश चौधरी अध्यक्ष, धनन्जय चौचरी केमिस्ट ऐसोशिशन पाली राजेन्द्र मेहता पाली नरेन्द्र मेड़तिया पाली मनिष जैन सेक्रेटरी पाली । महेन्द्र अग्रवाल अजितसिंह चारणा (भण्डार पाली) ने बधाई दी