
PALI SIROHI ONLINE
बाली। कांग्रेस नेता रतन जणवा ने संत अवधेशानंद जी महाराज से आशीर्वाद लिया
बाली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे रतन जणवा शोभा वास को शुक्रवार को परम पूज्य श्री श्री 1008 अवधेशानंद जी महाराज (सूरजकुंड वाले) के दर्शन एवं आशीर्वाद का सौभाग्य प्राप्त हुआ। रतन जणवा ने कुंभलगढ़ तहसील स्थित अलादर चौराया आश्रम में पहुंचकर गुरुदेव का आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर उनके साथ भेराराम चौधरी, केना राम चौधरी, जेताराम चौधरी, रता राम चौधरी (सारंगवास) सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे। सभी ने गुरुदेव से देश में सुख, समृद्धि एवं शांति की कामना की।
गुरुदेव अवधेशानंद जी महाराज ने इस अवसर पर जानकारी दी कि इस वर्ष वे चातुर्मास मध्यप्रदेश में करेंगे। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को वहां पधारने का स्नेहिल निमंत्रण भी दिया।


