PALI SIROHI ONLINE
बाली विधायक पुष्पेंद्रसिंह राणावत के गनमैंन मोतीलाल देवासी बुटेलाव पाली के माताजी का स्वर्गवास होने पर उनके आवास पर नाणा मंडल के सभी कार्यकर्ताओं ओर पाली उपखण्ड अधिकारी विमलेंद्र सिंह राणावत, ओबीसी मोर्चा प्रदेश मंत्री मोहन देवासी पादरला, नाना मंडल अध्यक्ष मुकेश बोहरा, नाना समाज सेवी रणजीत सिंह गोहील, उपाध्यक्ष सेरु सिंह, श्रवण देवासी आमलिया, राजू माली, सवाराम देवासी सहित बड़ी संख्या में समर्थकों ने पहुच शोक सवेदना प्रकट की।
