PALI SIROHI ONLINE
बाली। बकाया वसूली एवम अवैध नल कनेक्शनो को काटने / नियमित करने को लेकर जलदाय विभाग फालना के सहायक अभियन्ता भंवरलाल पिंडेल ने किया टीमों का गठन
राज्य सरकार के निर्देशो की पालना में पेयजल के अवैध कनेक्शनो को काटने/नियमित करने तथा बकाया वसूली को लेकर 03 अक्टुम्बर से प्रदेश भर में आयोजित किए जा रहे अभियान के तहत जन स्वा अभि. विभाग उपखण्ड फालना के सहायक अभियन्ता भवंरलाल पिण्डेल ने सहायक अभियन्ता एवम कनिष्ठ अभियन्ता के नेतृत्व मे कर्मचारीयो की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है।
सहायक अभियन्ता भवंरलाल पिण्डेल ने बताया कि अवैध कनेक्शनो को काटने / नियमित करने तथा बकाया वसूली को लेकर की जाने वाली कार्यवाही के लिए विभिन्न अनुभाग के कनिष्ठ अभियन्ता के नेतृत्व मे कनिष्ठ अभियन्ता इमरान खान, रोहितास मोबारसा एवम पृथ्वीसिंह राठौड, कनिष्ठ सहायक भवानी सिंह एवम मांगीलाल, फीटर परबतसिंह, लालराम चौधरी एवम राजुसिंह, पम्प चालक विरमसिंह एवम नारायणसिंह सहायक ललित जितेन्द्र सिंह एवम रामसिंह चौकिदार श्रीमति कंचन को शामिल किया गया है।
सहायक अभियन्ता पिण्डेल ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशों की पालना मे उपखण्ड क्षेत्र मे पेयजल पाइप लाइनों से जिन लोगो द्वारा अवैध कनेक्शनो लिया गया है उन्हे नियमित करवाने के लिए तीन दिवस का समय दिया गया है। अवैध कनेक्शनो धारी द्वारा निर्धारित समयानुसार उक्त जल कनेक्शन को नियमित नही करवाए जाने पर विभाग द्वारा कनेक्शन काटकर अवैध कनेक्शन धारी के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही की जाएगी। इसी तरह से बकाया वसूली को लेकर उपभोक्ताओ को निर्धारित समयानुसार बकाया राशि विभाग में जमा करवानी होगी। सहायक अभियन्ता ने गठित टीमो में शामिल कर्मचारियो को प्रतिदिन की जाने वाली कार्यवाही के बारे में रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए है।