PALI SIROHI ONLINE
बाली-समजाइस के बाद आशा सहयोगिनी का शव लेकर गए परिजन
नाना। कुंडाल में कार्यरत आशा सहयोगिनी इन्द्रदेवी पत्नी सुररेश कुमार ने वाट्सऐप ग्रुप में सुसाइड नोट डालने के बाद फंदा लगाकर षुक्रवार को सुसाइड कर लिया था। आज पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष के नही आने तक शव लेने से इनकार किया और सम्भवतया ससुराल पक्ष के आने के बाद बाली थाना अधिकारी परबत सिंह देवड़ा ओर बाली ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ हितेन्द्र बागोरिया हेड कास्टेबल रूप सिंह मीणा की समजाइस के बाद परिजन शव लेकर रवाना हुए