PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल/ जगदीश सिंह गहलोत
पाली। बाली मुख्यालय की जिला चिकित्सालय में राजस्थान की बीजेपी सरकार के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के जन्मदिवस एवं राज्य सरकार के 1 वर्ष के सफलतम कार्यक्रम के उपलक्ष में पूर्व मंत्री बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के निर्देशन ओर मौजूदगी मे रविवार को बाली के जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बाली इस शिविर में बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत और बीजेपी जिला अध्यक्ष मंशाराम परमार सहित 251 युवाओं ने बाली फालना देसुरी ढालोप और कोटडी सहित बाली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतो के युवाओं ने मे रक्तदान किया सभी रक्तदाताओं को विधायक राणावत ने रक्तदान का प्रमाण पत्र भी दिए।
सरकार के 1 वर्ष बेमिसाल ओर CM भजनलाल शर्मा के जन्मदिन पर शिविर के सफल आयोजन को लेकर उत्साहित विधायक पुष्पेंद्र सिंह रानावतं के संमर्थको ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, CM भजनलाल शर्मा, विधायक रानावतं जिंदाबाद के जयकारे लगाए। जिसका विडिओ भी खबर में संग्रह है।
इस दौरान एक 18 वर्षीय बालिका जिसने प्रथम बार रक्तदान किया और प्रथम बार मतदान किया उस बच्ची का विधायक रानावतं ने सम्मान पर प्रमाण पत्र दिया।
इस दौरान विधयक पुष्पेंद्र सिंह रानावतं, जिलाध्यक्ष मंशाराम परमार, नरपत सिंह राजपुरोहित, देसुरी उप प्रधान मानवेन्द्र सिंह पदम पूरा, विधायक प्रतिनिधि विक्रम सिंह रानावतं, बाली मंडल अध्यक्ष जगदीश परिहार, फालना जगदीश चौधरीं, चेयर मेन भरत चौधरीं, ललिता रमेश शाह, देवेन्द्र सिद्दावत, खुमी देवी बावरी,गोविंद मीना, हीराराम जाट, उप प्रधान महावीर सिंह चौहान, मोहन देवासी,सवाराम देवासी सेवाड़ी, देसुरी मंडल अध्यक्ष अशोक पूरी, पूर्व उप प्रधान राकेश दवे, नाना मंडल से एडवोकेट मुकेश बोहरा भन्दर, नाना मंडल अध्यक्ष कानाराम माली, उपाध्यक्ष शेर सिंह चामुंडेरी ,श्रवण देवासी आमलिया ,भन्दर सरपंच कपूराराम मेघवाल, लुन्दाडा सरपंच जवारा राम मीना, लालपुरा सरपँच प्रतिनिधि कपुरा राम मीना, भटुन्द सरपँच प्रतिनिधि मालाराम देवासी, समाज सेवक नाहर सिंह लुन्दाड़ा, संजय बोहरा प्लास दवे ,गणपत भाई राव नाना, कैलाश अग्रवाल सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों पार्टी पदधिकारियो ने रक्तदान किया।
चिकित्सा टीम रही मुस्तेद
बाली जिला चिकित्सालय में आयोजित शिविर में ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ हितेन्द्र बागोरिया, जिला चिकित्सालय बाली के पीएमओ डॉ भरत टेलर, डॉ ललित चौधरीं, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर मोहमद अजरुदीन, ब्लॉक हेल्थ सुपरवाइजर प्रेम् प्रकाश विभिन्न चिकित्सक नर्सिग अधिकारी एएनएम चिकित्सा कार्मिको ने भी सराहनीय सेवा दी।
Video
फ़ोटो कैप्शन- 18 वर्षीय एक बालिका ने भी किया रक्तदान