PALI SIROHI ONLINE
बाली उप जिला चिकित्सालय बाली में आज विश्व एड्स दिवस मनाया गया । इस अवसर पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डा० भरत टेलर ने कहा कि विश्व एड्स दिवस पर इस बर्ष की थीम (संदेश): सही मार्ग अपनाए: मेरी सेहत, मेरा अधिकार का सदेश देकर आमजन को जागरूक रहना चाहिये ।
परामर्शदाता रामवीर सिंह ने कहा :- एड्म से डरे नहीं, हिम्मत से मुकाबला करें। जो जीवन को जीने की तमना रखते है वही कठिन लक्ष्य हासिल कर सकते हैं। इस अवसर पर जिला चिकित्मालय के डॉ राजकुमार राजदे, डा. सुरेश कुमार नैन, डा. ललित चौधरी डा. उमेश गुप्ता, डा. मांगीलाल सिरखी, डा. महेन्द्र कुमार डाबी, डॉ पीसी त्रिवेदी, डा. योगेश शर्मा, डा. गरिमा परिहार, डा. शुभांशु सुधार, डा. भगवतीलाल एवं नर्सिंग अधीक्षक हरिलाल पालीवाल, बरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी हीरसिह नर्निंग आधिकारी शांतीलाल लैबटेक्निशियन निखिल जोशी व समस्त नर्सिंग अधिकारी एवं नर्सिंग स्ट्रेंडन्ट मौजूद रहे।