PALI SIROHI ONLINE
बाली मुख्य बाजार बस्ती 01 फरवरी 2026 को हिंदू सम्मेलन का हुआ आगाज
बाली मुख्य बस्ती की हिन्दू सम्मेलन को लेकर सर्व हिंदू समाज मुख्य बस्ती बाली की बैठक श्री हनुमानजी मंदिर प्रांगण , मेन बाजार बाली में आयोजित हुई। समिति सदस्य नरेन्द्र परमार ने बताया कि बैठक 01.02.26 को मुख्य बस्ती में आयोजित होने वाला हिंदू सम्मेलन की पूर्व तैयारी एवं समिति गठन निमित बुलाई गई।बैठक में मुख्य बस्ती के 27 सदस्य बंधुओं ने भाग लिया। बैठक में मनीष गहलोत ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी बताई। बैठक में सर्व सम्मति से 01 फरवरी 2026 को मुख्य बस्ती का हिंदू सम्मेलन साधु संतों की निश्रा में किला चौक बाली में करने का निश्चय किया। जिसके तहत सर्व सम्मति से श्री रामलाल छिपा को संरक्षक, श्री अजय पूरी अध्यक्ष, फूलचंद टेलर सचिव, रमेश भंडारी कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया । समिति सदस्य में जगदीश सोनी, दूदाराम सीरवी, जसाराम सीरवी, खेताराम प्रजापत, मोहन मेघवाल, किशोर सोनी, महावीर वाछेता,प्रवीण प्रजापत,राकेश फौजदार, प्रकाश व्यास,भरत टेलर, बाबूलाल परमार, विशाल भाटी, नरेश वर्मा को मनोनीत किया गया। बैठक में सुरेश कंसारा,अजयपाल जोधा, धीरज चारण,रतन सिंह चौहान भंवर पूरी, राजेश शर्मा,अमित बिरावत,मुकेश सैन, मदन टेलर , सुरेश रावल उपस्थित रहे।
