PALI SIROHI ONLINE
बाली में सर्व हिंदू समाज बाली तहसील के तत्वाधान में बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या मारपीट के विरोध में सर्व हिंदू जन आक्रोश रैली में हजारों की तादात में किले के चौक से संतो की निश्रा में आक्रोश निकाली गई।
रैली किले के चोक से पृथ्वीराज चौहान चोक, प्रताप चौक, शिवाजी चौक मय हिंदू आक्रोश नारों के साथ उपखंड कार्यालय पहुंची । जहा सर्व हिंदू समाज के संतो की निश्रा एवम सदस्य बंधुओ द्वारा बांग्लादेश में हिंदू उत्पीड़न एवम नरसंहार के विरोध में प्रधानमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी दिनेश विश्नोई को ज्ञापन सोपा गया।