PALI SIROHI ONLINE
बाली में 27 अगस्त को विश्व हिंदू परिषद के 60 वर्ष पूर्ण होने को लेकर बैठक में विहिप का षष्ठी पूर्ति वर्ष मनाने का हुआ निर्णय
आज बाली विश्व हिंदू परिषद बाली नगर की बैठक हुई। बजरंग दल बाली जिला सहसंयोजक नीरज गर्ग ने बताया की बैठक बाली जिला अध्यक्ष वना राम चौधरी की अध्यक्षता में हुई।
बैठक का आयोजन 27 अगस्त 2024 को विश्व हिंदू परिषद के 60 वर्ष पूर्ण होने पर षष्ठी पूर्ति वर्ष प्रखंड केंद्र पर बाली नगर में मनाने का निर्णय लिया। बैठक में समरसता निमित जिले के समरसता प्रमुख थान सिंह राव ने सर्व हिंदू समाज को 60 वर्ष कार्यक्रम में निमंत्रण देकर समरसता का संदेश दे ऐसा कार्यकर्ता बंधुओ को निवेदन किया।
जिला अध्यक्ष वना राम चौधरी ने 27 अगस्त कार्यक्रम निमित नगर कार्यक्रम संयोजक नीरज गर्ग की घोषणा की एवम बाली नगर में संगठन को मजबूत कर जल्द ही कार्यकारिणी गठित करने का आहवान किया बैठक में 27 अगस्त को साधु संतो की निश्रा में विहिप के 60 वर्ष दोपहर 3.00 बजे, जैन फुलवारी में मनाने का निर्णय लिया जिसमे बाली प्रखंड के सभी हिंदू प्रेमी उपस्थित रहेंगे।
बैठक में नरेन्द्र परमार, सुरेश कंसारा, मोतीसिंह राव, रूपाराम घांची,अमित देवगन, करण सिंह सिसोदिया,विक्रम प्रजापत, मांगीलाल जनवा, राजाराम, निखिल टेलर , दीपक वैष्णव एवम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।