PALI SIROHI ONLINE
बाली-हनुमान चौक का राजा सार्वजनिक गणपती महोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न।
बाली पुराना सेवाड़ी रोड स्थित हनुमान सर्कल पर करीब सप्ताह भर गणपति की रोज शाम सुबह महाआरती कर श्रद्धालुओं द्वारा नाच गान नृत्य कार्यक्रम सम्पन्न के पश्चात समस्त हनुमान मित्र मंडल द्वारा धुम धाम ढ़ोल बाजों जयकारों संग महिलाओं ने मंगल गीत कर बाली के बड़ा तालाब पर जाकर हर हर गंगे कर विसर्जन किया
इस मौके पर हनुमान मित्र मंडल के गुलाम भाई माली, महेन्द्र सीरवी, खरताराम,हरिश, अशोक कुमार, गणेश,राजु,नरेश, लच्छाराम, मांगीलाल, भरत कुमार, मोहन लाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गणपतिजी कों विसर्जन किया।