PALI SIROHI ONLINE
रिपोर्ट डीके देवासी/संदीप दवे
बाली। अभिनेता गौरव देवासी राष्ट्रीय करणी सेना फिल्म एसोसियन में जिला अध्यक्ष मनोनीत हुए
राष्ट्रीय करणी सेना फिल्म एसोसियन की कार्यकारिणी का गुरुवार को गठन किया गया गौरव देवासी को सिरोही जिला अध्यक्ष एवं मनीष उपमन्यु एवं जुगल किशोर रावल को प्रवक्ता बनाया गया गौरव देवासी ने सारणेश्वर महादेव परिसर में जिले भर के कलाकारों के साथ बैठक ली एवं गौरव देवासी के सहकर्मियों के साथ वार्तालाप की
गौरव देवासी ने कहा कि राजस्थान में राष्ट्रीय करणी सेना द्वारा राजस्थानी भाषा फिल्मों और कलाकारों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से फिल्म संगठन का गठन किया गया है राज्य सरकार से राजस्थानी फिल्मों को सब्सिडी और राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के लिए सकारात्मक प्रयास करेंगे इस दौरान गौरव देवासी के सहकर्मियों ने संगठित होकर स्वागत किया उनके साथ मौजूद रहे
हेमंत राणा मीडिया प्रभारी जीवराज सिंह शेखावत सरवन सिंह नारायण लाल अर्जुन देवासी एवं जगदीश देवासी.
