
PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल
बाली। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद पाली मुकेश चौधरी ने पंचायत समिति बाली के टीएसपी क्षेत्र की ग्राम पंचायत गोरिया में आयोजित रात्रि चौपाल में जनसुनवाई की जिसमें ब्लॉक स्तरीय समस्त विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
जनसुनवाई में ग्रामीणों द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अतिरिक्त कमरों की मांग रखी। जिसमें उपस्थित अधिकारियों द्वारा बताया गया की समग्र योजना में दो कमरे स्वीकृत है तथा दो कमरे विधायक क्षेत्रीय विकास योजना में स्वीकृत है। जिस पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा स्कूल हेतु आवंटित भूमि का मौका देखा गया एवं कार्यकारी एजेन्सी को कमरों का निर्माण कार्य प्रारम्भ करनें हेतु सख्त निर्देश प्रदान किये गये।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने जनसुनवाई के बाद ग्राम पंचायत क्षेत्र का दौरा कर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मॉबाडी केन्द, व आश्रम छात्रावास दानवरली का निरीक्षण कर आवश्यक सुधार एवं छात्रावास में वृक्षारोपण करने के निर्देश दिये गये। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने ग्राम पंचायत में बिजली, पानी की व्यवस्था एवं आगामी गर्मी के मौसम में ग्रामीणों को पर्याप्त मात्रा में बिजली व पानी आपूर्ति हो जिसकी कार्ययोजना के सम्बन्ध में सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक निर्देश प्रदान किये गये। तापधात व लू से बचाव के सम्बन्ध में चिकित्सा विभाग से चर्चा की एवं क्षेत्र में इससे बचाव हेतु आवश्यक प्रबंधन करने के लिए निर्देश दिये।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा क्षेत्र में रात्रि विश्राम किया गया। एवं दूसरे दिन दिनांक 27.04.2025 को ग्राम पंचायत बोया, पातावा, सेवाडी, पादरला बीजापुर व सैणा में एसबीएम के तहत सफाई व्यवस्था देखी गई। इन पंचायतों में सडक के किनारे पडे कचरे व रोड पर फैल रहे नालियो के पानी को गंभीरता से लिया गया एवं विकास अधिकारी बाली को इन ग्राम पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश प्रदान किये गये।
ग्राम पंचायत मुण्डारा व कोटबालियान में नरेगा कार्यों, वृक्षारोपण, गोचर विकास एवं प्रधानमंत्री आवासों का निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत कोटबालियान में ग्राम पंचायत द्वारा नरेगा योजना में गोचर वृक्षारोपण कार्य केरापुरा, वृक्षारोपण कार्य गोचर खसरा नं. 1325 / 1035 व प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वीकृत संतोष देवी पत्नी प्रकाश कुमार कोटबालियान के आवास का निरीक्षण किया। साथ ही ग्राम पंचायत द्वारा संचालित लाईब्रेरी का भी निरीक्षण किया।
ग्राम पंचायत मुण्डारा में मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा नरेगा योजनान्तर्गत नर्सरी विकास कार्य एवं वृक्षारोपण कार्य का निरीक्षण कर और अधिक फलदार पौधे तैयार कर लगाने हेतु निर्देश प्रदान किये गये ताकि ग्राम पंचायत की निजी आय में वृद्धि हो।
प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत मुकेश कुमार पुत्र कन्हैयालाल व जोधाराम पुत्र चुन्नीलाल के आवास का निरीक्षण कर आवास का कार्य समय पर पूर्ण करवानें के निर्देश ग्राम विकास अधिकारी मुण्डारा को दिये गये। साथ ही आवास योजना के लाभार्थियों को नरेगा में 90 दिवस एवं एसबीएम में शौचालय निर्माण करने पर 12000 रू. का अतिरिक्त लाभ देने के निर्देश प्रदान किये गये।
ग्राम विकास अधिकारी मुण्डारा को आबादी में बसे हुए ऐसे परिवार जिनको अभी तक पट्टे जारी नहीं हुए है उन्हें शत प्रतिशत पट्टे आगामी दो माह में जारी करने के निर्देश प्रदान किये गये। ग्राम पंचायत गुडालास में भामाशाह द्वारा किये गये वृक्षारोपण कार्य का भी निरीक्षण किया गया। भामाशाह से सहयोग प्राप्त कर वृक्षारोपण कार्य कराने की पहल पर ग्राम पंचायत गुडालास की सराहना की गई।
निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी के साथ मौके पर विकास अधिकारी भोपाल सिंह जोधा, अतिरिक्त विकास अधिकारी अशफाक अली, प्रशासक कोटबालियान हंजा बाई देवासी, प्रशासक मुण्डारा प्रवीण वैष्णव, प्रशासक गुडालास मीराकंवर व ग्राम विकास अधिकारी कोटबालियान रामचन्द्र यादव व ग्राम विकास अधिकारी कपूराराम देवासी उपस्थित रहे।



