PALI SIROHI ONLINE
बाली गौडवाड सीरवी आईजी युवा समिति की बैठक संपन्न हुई। सीरवी समाज श्री आईमाताजी मन्दिर प्रांगण में युवा समिति की कार्यकारणी का कार्यकाल पुर्ण होने जा रहा है।जिसे लेकर बैठक समाज के कोटवाल नथाराम सोलंकी व जमादारी कानाराम काग के सानिध्य में एवं युवा समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार गहलोत की अध्यक्षता में आगामी 30/1/25 जनवरी तक युवा समिति कार्यकारणी का कार्यकाल पुर्ण होने जा रहा है तथा समिति सदस्यता अभियान शुरू हैं।
संस्था नियमानुसार सदस्य शुल्क 151 रूपये रखीं गई है। बैठक में समिति उपाध्यक्ष ओटाराम परमार, कोषाध्यक्ष जसाराम गहलोत,सचीव भोलाराम राठौड़, पुर्व अध्यक्ष जगाराम सोलंकी, मुलाराम गहलोत,जसाराम सोलंकी, धन्नाराम गहलोत, मानाराम चौधरी, मदनलाल गहलोत, पकाराम ,दिपाराम सीरवी चुन्नीलाल चौधरी एवं आईमाताजी मन्दिर पुजारी मागुमहाराज सहित बड़ी संख्या में सीरवी समाज आईजी युवा समिति के पदाधिकारियों सदस्यों सहित समाज गणों ने भाग लिया।
यह जानकारी सीरवी आईजी युवा समिति के मिडिया प्रभारी खेताराम महाराज ने दी।