PALI SIROHI ONLINE
बाली गौडवाड में भादवी बीज समारोह को लेकर तैयारियां की बैठक सीरवी समाज आईजी युवा समिति उपाध्यक्ष ओटाराम परमार की अध्यक्षता में 609 वे अवतारण दिवस एवं 29 वे आईमाताजी की शोभा यात्रा व प्रतिभावान समारोह को लेकर कार्यक्रम प्रभारी पकाराम परमार उर्फ बा के नेतृत्व में मन्दिरों साफ सफाई रंग रोगोन,लाईट डेकोरेशन,टेन्ट,स्टेट, मंण्डप, चढ़ावे की बोलियां, निमंत्रण पत्रीका पुर्व संध्या पर शाम 4 सितम्बर को महाप्रसादी एवं भजन संध्या कार्यक्रम 5 सितम्बर को भादवी बीज शोभायात्रा निकाली जाएगी तैयारीयों कों लेकर बैठक में सीरवी समाज आईजी युवा समिति के पदाधिकारियों में मुलाराम गहलोत जगाराम सोलंकी, भोलाराम राठौड़, मदनलाल गहलोत, पुनाराम परमार, मानाराम सोलंकी असाराम चौधरी, धन्नाराम सीरवी, हेमाराम परमार,भगाराम सीरवी ,
सुरेश कुमार, गणेश एवं इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष भरत चौधरी भी बैठक में मोजूद थे।
सभी ने अपने अपने भादवी बीज समारोह की तैयारियां कों लेकर धार्मिक कार्यक्रम में सहभागी बनने का आह्वान किया एवं बड़ी संख्या में सीरवी समाज के महानुभावों ने भाग लिया। यह जानकारी सीरवी आईजी युवा समिति के मिडिया प्रभारी खेताराम महाराज ने दी।