PALI SIROHI ONLINE
बाली गौडवाड आईमाताजी मन्दिर की पांचवीं वर्ष गांठ को लेकर आज बैठक संपन्न।
सीरवी समाज की आम बैठक श्री आईमाताजी मन्दिर की पाट प्राण प्रतिष्ठा की 5 पांचवीं वर्षगांठ 10 फरवरी माघ सुदी 13 कों जुनी बढेर व नवी बढेर व शनि महाराज मंन्दिरो में लाईट डेकोरेशन सजावट, भजन संध्या,हवन यज्ञ, महाप्रसादी सहित विभिन्न कार्यक्रम व्यवस्थाओ कों लेकर आज बैठक समाज के कोटवाल नथाराम सोलंकी व जमादारी कानाराम काग के सानिध्य में आगामी 10 फरवरी को लेकर आईमाताजी मंन्दिरो की वर्ष गांठ को लेकर अलग-अलग व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई।
इस मौके पर समाज के चेलाराम परमार,मुलाराम गहलोत, राजाराम परमार, हिम्मत मल हाम्बड, ओटाराम परमार नेनाराम काग, गोमाराम लचेटा, पुखराज गहलोत, पुर्व चेयरमैन लकमा राम चौधरी,भरत एडवोकेट पुनाराम चौधरी,धनाराम सीरवी, मांगीलाल चौधरी रामलाल सीरवी,किकाराम लचेटा डुगाराम जीवाराम नताराम सीरवी एवं मंन्दिर के पुजारी मागुमहाराज सहित बड़ी संख्या में सीरवी समाज के महानुभावों ने वर्षगांठ कों लेकर बैठक में भाग लिया। यह जानकारी सीरवी समाज के मिडिया प्रभारी खेताराम महाराज ने दी।
![](https://i0.wp.com/palisirohionline.in/wp-content/uploads/2025/02/img-20240805-wa00672651346938014036722.jpg?resize=1080%2C720&ssl=1)