PALI SIROHI ONLINE
बाली पाली विश्व संत श्री गुरुदेव अभय दास जी महाराज श्री गणेशोत्सव निमित श्री लालबागचा राजा श्री गणेशजी के दर्शन करने पहुंचे पूर्व विधायक अमृत परमार के निवास स्थान
आज गणेशोत्सव के दूसरे दिन विश्व संत गुरदेव अभय दास जी महाराज बाली पूर्व विधायक के निवास स्थान श्री लालबाग चा राजा श्री गणेश जी के दर्शनार्थ पधारे। आयोजक नरेन्द्र परमार ने बताया की श्री वैष्णोदेवी माता मंडल मुंबई बाली द्वारा श्री आयोजित गणेशोत्सव में संत गुरुदेव अभय दास जी महाराज बाली श्री गणेश जी की आरती में पहुंचकर श्री गणेशजी के दर्शन किए एवम आरती की। अमृत परमार , नरेन्द्र परमार एवम हितेंद्र परमार द्वारा गुरुदेव का दुपट्टा पहनाकर किया
श्री राम का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया। गुरुदेव ने उपस्थित भक्तजनों को आशीर्वाद प्रदान किया देश एवम हिंदू धर्म के लिए समर्पण रखते हुए राष्ट्र हितार्थ सेवा कार्य के लिए सभी को अग्रसर रहना है।
इस दौरान विहिप जिला अध्यक्ष वना राम चौधरी, सुरेश कंसारा, रमेश कितावत, प्रवीण कितावत, धनपत सिरोया, उत्तम कितावत, छगन प्रजापत, रमेश सीरवी एवम मातृ शक्ति में सुशीला परमार, पिस्ता परमार, निर्मला परमार,हर्षा परमार दिव्या परिहार उपस्थित रहे