PALI SIROHI ONLINE
बाली-गणेश चतुर्थी पर्व हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया।
गणेश चतुर्थी पर्व मुंडारा ग्राम व समीपवर्ती डुंगरली, लालराई, लाटाड़ा,गुड़ा कल्याणसिंह, सादड़ा,शिवतलाव,भीटवाड़ा,मोरखा, बिलिया-मालारी,कोट बालियान, सादलवा-टिपरी गावों में हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ गणपति की प्रतिमाओं का गाजों-बाजों के साथ पूजा अर्चना कर स्थापना सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त में की गई।
इस अवसर पर मुंडारा के श्री गणपति मंडल तारावेश्वर महादेव मंदिर तारावा चौक व श्री बाला हनुमानजी श्री सिद्धि विनायक मित्र मंडल सुथारों का वास एवं समीपवर्ती गावों व गली-गली, मोहल्ला-मोहल्ला के ग्रामीणों द्वारा ग्राम के मुख्य मार्गों से शोभायात्रा निकाली गई।प्रसाद का वितरण किया गया।महाआरती का भी आयोजन किया गया।