PALI SIROHI ONLINE
बाली शहर और फालना शहर के सभी जल उपभोक्ताओं के पानी के बकाया बिलो को जमा करवाने की अंतिम तारीख बढ़ाई गई।भवर लाल पिंडेल सहायक अभियंता, जलदाय विभाग फालना ने बताया की जल उपभोक्ताओं के बकाया बिल राशि जमा करवाने की तिघि 27.12.2024 को बढ़ाकर 5.1.2025 कर दी हैं इस तारीख तक कार्यालय में, ऑन लाइन या पास के E- मित्र पर जाकर जमा करवा देवे और जिनको बिल प्राप्त नहीं हुऐ वो पुराना बिल से भी जमा करवा सकते हैं या कार्यालय से प्राप्त कर भी जमा करवा सकते हैं अन्यथा आपका जल कनेक्शन बिना किसी सूचना के काट दिया जायेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी आप स्वंम की रहेगी,