PALI SIROHI ONLINE
सोनू सिंह बाली
पाली जिले के बाली मुख्यालय से बाली फालना रोड पर पशुओं का जमावड़ा लगा रहने से वाहन चालक परेशान, सड़क पर विचरण करने वाले पशुओं से अब तक कही हादशे हो चुके है परंतु अभी तक जिम्मेदारों में पशुओं को गोशाला भेजने में कभी रुची नही दिखाई जब कि पाली जिला कलक्टर ने बैठकों में निर्देशित करने के बाद पाली में कल 500 पशुओं को गोशाला भेजा गया परन्तु बाली उपखण्ड आवारा पशुओ के झुंड सड़को पर हर जगह नजर आ जायेंगे, गली मोहहलो में भी लोग परेशान है। अधिकारियों से अपील है कि सड़कों पर विचरण करने वाले पशुओं को गोशाला भिजवाने की कार्यवाही करावे