PALI SIROHI ONLINE
बाली- डूंगरली गाँव में बाबा रामदेव के भजनों पर भोर तक श्रोता झूमे
बाबा के जयकारे संग प्रतिभाओ का सम्मान किया
. डूंगरली गाँव में हर वर्ष की भांति इस वर्ष में श्री बाबा रामदेव मंदिर के प्रांगण में बाबा रामदेव के नाम भजन संध्या एवं द्वितीय प्रतिभावान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मेघवाल समाज की 6 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया एवं भजन कलाकार शंकर टाक और प्रभु माधव के द्वारा बाबा रामदेव के भजनो की प्रस्तुति दी गई। भव्यतम झांकियां के द्वारा के श्रोताओं को मनमोहित किया गया
एवं रामेश्वरनंद महाराज के द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह पर शिक्षा के लिए समाज में जागृति पर अपने प्रवचन दिए गए। इस अवसर पर को गांव में श्री बाबा रामदेव की ध्वजा के साथ वरगोडा निकला गया। जिसमें जिसमे भक्तों ने नृत्य करते हुए बाबा के जयकारों के साथ रामदेव मंदिर पर ध्वजा चढ़ाई गई किया।
इस कार्यक्रम को सफलतम बनाने के लिए श्री रामदेव नवयुवक मंडल के कार्यकर्ता मूलाराम ,डूंगाराम रामलाल,नगाराम ,हरजीराम, खुमाराम,वक्ताराम ,रमेश कुमार, भैराराम, चुन्नीलाल ,प्रकाश कुमार, दीपाराम गजाराम , सुरेश कुमार एवं इसके साथ करीब 56 कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने का सहयोग किया।