PALI SIROHI ONLINE
बाली-जिस कुत्ते के पिल्लै का किया इलाज उसी ने काटा, तीन माह बाद रेबीज से मौत
जिस कुत्ते के पिल्लै का किया इलाज उसी ने काटा, तीन माह बाद रेबीज से मौत , राजस्थान के पाली जिले के बाली उपखण्ड के लुणावा गाँव के अनीश सोलंकी पुत्र शंकरलाल सोलंकी जाती लोहार , उम्र 23 वर्ष की कुत्ते के पिल्लै के काटने के बाद गुरुवार सुबह हुई मौत।
अनीश महाराष्ट्र के पुने में मेडिकल स्टोर में काम करता था उसके द्वारा कुछ महीने पूर्व एक कुत्ते के बच्चे की पूछ कटी हुई देखी तो इसने अपने स्तर पर उसका ईलाज किया जिस दौरान उस कुत्ते के बच्चे ने इसे काटा भी था। जिसका वीडियो भी अनीश ने सोशल मीडिया पर डाला था, अनीश दयालु प्रवृत्ति और मिलनसार व्यक्तित्व का लड़का था, इसने इस कुत्ते के काटने को सीरियस नही लिया, जिस वजह से थोड़े दिन पहले उसकी तबियत बिगड़ने लगी। परिजनों को इसकी जानकारी मिलने पर उसके पिता पुणे पहुचे व उसको लेकर लुणावा के लिए रवाना हुए तभी बिच रास्ते में ही अनीश ने दम तोड़ दिया। पिल्लै के काटने के कुछ महीनो बाद यह युवा ,मिलनासर लड़का कम उम्र में दुनिया छोड़ कर चला गया।
अनीश जब गांव आया तो सभी मित्रो के साथ कृष्ण जन्माष्टमी पर ठाकुर जी मंदिर पर मटकी कार्यक्रम में भी सबके साथ था। उसके मित्रो ने बताया की उस समय तो दिखने में सही था।