PALI SIROHI ONLINE
बाली में वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति बाली द्वारा दीपावली वह नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया
समारोह वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति के अध्यक्ष मोहम्मद अय्यूब खान जई की अध्यक्षता में रखा गया समारोह की मुख्य अतिथि भरत चौधरी अध्यक्ष नगर पालिका बाली थे सभी सदस्यों के गुलाब का फूल हाथ में देकर उनका स्वागत किया गया
फुल द्वारा स्वागत सुरेंद्र सिंह सोनीगरा वह शैतान पुरी व मदन मारू द्वारा किया गया अध्यक्ष श्री जई ने इस अवसर पर सभी साथियों को दीपावली नव वर्ष की मुबारकबाद देते हुए स्वस्थ जीवन की ईश्वर से प्रार्थना की
साथ ही अध्यक्ष ने अब तक के सहयोग के लिए सभी भामाशाहों का भी आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया
दीपावली की शुभकामनाएं दी साथ ही इस अवसर भामाशाह रमेश सिंह व्यास राजपुरोहित बोया हाल लोनावाला ने सभी सदस्यों को एक अच्छा हैंडबैग वितरण किया गया
रमेश सिंह राजपुरोहित वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति बाली के परामर्शदाता भी है इनका तन मन और धन से पूरा सहयोग वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति बाली को मिल रहा है समिति के समस्त सदस्यों ने जोरदार तालिया की गड़गड़ाहट के साथ रमेश सिंह व्यास राजपुरोहित का स्वागत अभिनंदन किया इस अवसर पर अध्यक्ष जई ने बताया कि आने शैक्षणिक वर्ष में कक्षा 1 से 12 तक में बाली नगर की सभी शिक्षण संस्थाओंके 110 जरूरतमंद छात्रों को नैन टेक कंपनी अहमदाबाद के निदेशक द्वारा शिक्षण सामग्री बाटे जाने की घोषणा की साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जो भी बाली नगर के दिव्यांग पैरों से या हाथ से विकलांग हो उनके नाम वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति बाली अध्यक्ष के माध्यम से नीं न टेक कंपनी अहमदाबाद के निदेशक को भेजे जाएं ताकि शीघ्र उनके कृत्रिम हाथ और पैर लगवाए जा सके इस पर अध्यक्ष ने भामाशाह का आभार व्यक्त किया समारोह की मुख्य अतिथि भरत चौधरी ने वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति द्वारा पिछले 2 वर्ष से किए जाने वाली शानदार कार्यक्रम पर अध्यक्ष मोहम्मद अय्यूब जई व उनकी पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई व धन्यवाद दिया तथा भविष्य में भी उन्होंने कहा कि अगर मेरे सहयोग की आवश्यकता हो तो मैं हर समय तत्पर रहूंगा
इस अवसर पर भंवर सिंह राजपुरोहित वरिष्ठ वकील मीर मोहम्मद यूसुफ अशोक गेमावत मदन मारू मूलचंद भाटी जीवनदास बैरागी लकमाराम पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका पाली वह अनेक सदस्यों ने मधुर गीत वह भजन प्रस्तुत कर सभी सदस्यों को मंत्र मुक्त कर दिया इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी बहन स्नेहाजी वह दीप्तिजी ने भी वरिष्ठ नागरिकों को जीवन जीने की शैली के बारे में बताया तथा 2 मिनट का मेडिटेशन भी करवाया गया
इस अवसर पर सुलेमान टॉक अजय पाल सिंह जोधा वह अनेक वक्ताओं ने अपने उद्बोधन से वरिष्ठ नागरिक सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए अपनी वाणी से लाभान्वित किया मंच संचालन मूल सिंह राजपुरोहित ने किया इस अवसर पर 150 वर्ष पूर्ण होने पर सभी सदस्यों ने खड़े होकर वंदे मातरम राष्ट्रगीत गाया इस अवसर परमोहम्मद अयूब खान जई भरत चौधरी अध्यक्ष नगर पालिका बाली लकमाराम पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका बाली लकमाराम परमार उपाध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक समिति बाली मदन मारू सुलेमान टॉक रूप सिंह श्री सेला मूल सिंह राजपुरोहित वक्ता राम परमार अजय पाल सिंह जोधा मूलचंद भाटी सुरेंद्र सिंह सोनीगरा शैतान पूरी अशोक गेमावत गोविंद राम मेड़तिया ख़ीमाराम पंवार मांगीलाल डांगी बद्री प्रसाद पालीवाल अर्जुन सिंह सोलंकी थान सिंह सोलंकी चुन्नीलाल परमार भारत कुमार बंसल आजाद खान शमा छैल सिंह चौहान भंवरलाल विश्वकर्मा बलराम सरेल सोहनलाल चौधरी टीकाराम राठौड़ उदय सिंह लक्ष्मी नारायण सेवानिवृत्ति नर्सिंग ऑफिसर केवलचंद सेवानिवृत्ति नर्सिंग ऑफिसर गिरधारी लाल टेलर घीसू लाल सोनी मोहब्बत सिंह सोनीगरा सतीश विश्वकर्मा छगनलाल मारू सूरजमल कुमावत हीरालाल मालवीया आदि सैकड़ो वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे
