PALI SIROHI ONLINE
बाली में हुआ दिव्यांगजन कैंम्प आयोजित , कुल 588 का रजिस्ट्रेशन
पाली जिला कलक्टर एलएन मंत्री के निर्देशानुसार दिव्यागजनों को जिले में दिव्यांगजन पंजीयन पोर्टल ’’स्वावलम्बन पोर्टल’’ पर दिव्यांगजनो का पंजीकरण करवाकर दिव्यांगता प्रमाण पत्र व यूडीआईडी कार्ड जारी कर करवाया जाने व दिव्यांगजन का पंजीकरण बढाये जाने व दिव्यांगजनों को डिजिटल दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड जारी करवाये जाने के लिये जिले के समस्त उपखण्ड (पंचायत समितियों में) पर दिव्यागजनों के लिए शिविर 30 सितम्बर तक आयोजित किए जा रहे है।
इस क्रम में आज शुक्रवार को जिले के बाली में दिव्यांगजनों के लाभार्थ शिविर का आयोजन हुआ। सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के अनुसार जिसमें सभी प्रकार के रजिस्ट्रेशन 588 हुये जिनमें आर्था के 288 ,मानसिक 178 , आई के 48 , ईएनटी के 74 प्राप्त हुये।
जिन्हें आगामी दिनों में दिव्यांगजनों को लाभान्वित किया जा सकेगा साथ ही इस अवसर पर 57 संयुक्त आवेदन भी शिविर में प्राप्त हुये जिसमें ंलाभान्वित किया जायेगा। इस अवसर पर शिविर मे अतिरिक्त कलक्टर बाली ,जितेन्द्र पाण्डेय , उपखंड अधिकारी , दिनेश विश्नोई विकास अधिकारी भोपाल सिंह जोधा, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ हितेंद्र बागोरिया,सहायक विकास अधिकारी अशफाक अली,जयंती लाल दिवाकर,नतमल प्रजापति खुशवीर सिंह,डॉ उमेश गुप्ता,डॉ ललित चौधरी, डॉ ललित कुमार,डॉ दलजीत सिंह राणावत,ENT मनोहर,डॉ प्रेम कुमार,फार्मस्टिक पंकज कुमार गॉड,मनोज कुमार,ब्लॉक प्रोग्रम मैनेजर मोहम्मद अजरुद्दीन,हेल्थ सुपरवाइजर प्रेम प्रकाश, प्रोग्रामर महेंद्र कुमार मीणा,जितेंद्र राठौड़, उत्तम राज, सिबला राम देवासी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग अधिकारी काना राम पारंगी, माधो सिंह देवडा देसुरी,मनहोर कुमार,कैलास कुमार, मूलाराम,जैसाराम,रमेश कुमार,तरुण कुमार, चिकित्सा विभाग के डॉक्टर ,पंचायतीराज विभाग के , सूचना प्रौघोगिकी विभाग , सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के कार्मिक मौजूद मौजूद रहे।