PALI SIROHI ONLINE
बाली जिला अस्पताल में World Diabetes Day मनाया
बाली : जिला अस्पताल (DH Hospital) बाली में वर्ल्ड डायबिटीज़ डे बड़े उत्साह और जागरूकता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर अस्पताल Pmo डॉ. सुरेश नेण ने मधुमेह के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के लिए विशाल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
कार्यक्रम की शुरुआत ब्लड शुगर जांच शिविर से हुई, जिसमें डॉ. ललित चौधरी ने बड़ी संख्या में मरीजों से निःशुल्क शुगर टेस्ट उच्च रक्त चाप करवाया।
एवं मधुहारी क्लिनक मे डॉ. सुरेश नेण ने छोटे बच्चो की टाइप 1 डायबिटीक की जाँच करवाई जिसमे 2 मरीज पॉजिटिव पाये गये ओर उनका इलाज शुरु किया गया इसके बाद डॉक्टर्स और NCD टीम मनोहर सिंह देवड़ा, महावीर सिंह मेड़तिया, गोविन्द कुमावत ने मधुमेह के कारण, लक्षण, रोकथाम और नियंत्रण पर विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम में बताया गया कि—
नियमित व्यायाम,
संतुलित आहार,
समय पर दवाई और
तनाव का नियंत्रण
मधुमेह से बचाव के सबसे प्रभावी उपाय हैं।
इस मौके पर उपस्थित सभी मरीजों को डायबिटीज़ जागरूकता पंपलेट, सही खानपान के सुझाव और जीवनशैली सुधार से संबंधित सलाह दी गई।
अस्पताल प्रशासन ने बताया कि भविष्य में भी ऐसी जागरूकता गतिविधियाँ जारी रहेंगी ताकि क्षेत्र के लोग स्वस्थ और सुरक्षित रह सके l


