PALI SIROHI ONLINE
बाली-श्री महावीर दौडिया वछेता समाज( धोबी समाज) के बने अध्यक्ष
श्री वछेता समाज के अध्यक्ष महावीर दौडिया के बाली में पूर्व विधायक अमृत परमार के निवास स्थान पहुंचने पर पूर्व विधायक अमृत परमार, नरेन्द्र परमार ने दुपट्टा एवम प्रति चिन्ह देकर किया सम्मान एवम बधाई दी। इस दौरान अमित देवगन मौजूद रहे।
श्री वच्छेता समाज के पाली, जालोर,सिरोही,राजसमंद चार जिलों के 45 गावो के सदस्य बंधुओ की जवाली में समाज के त्रिवार्षिक चुनाव को लेकर बैठक का आयोजन हुआ जिसमे समाज 450 सदस्य बंधुओ में से 83 सदस्य बंधुओ ने चुनाव में भाग लिया। समाज की चुनाव समिति ने चुनाव की घोषणा करते हुए ज्वाली में चुनाव कराए जिसमे दो नामंकन दर्ज हुए जिसमे जगदीश दौड़िया बाली एवम महावीर दौडिया ने चुनाव लडा जिसमे महावीर दौडिया 23 वोट से निर्वाचित घोषित हुए। महावीर दौडिया युवा अध्यक्ष निर्वाचित होने से समाज में खुशी की लहर है।