PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल
बाली-धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान“ का शुभारम्भ ,प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल जुडे वर्चुअली, बाली में हुआ जिले का मुख्य आयोजन
पाली 15 नवम्बर/ विश्व आदिवासी दिवस एवं धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा “धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान“ (क्।श्रळन्।) का शुभारम्भ आज शुक्रवार को बिहार से वर्चुअली किया गया जो पंचायत समितियों में लाईव दिखाया गया ।
बाली में हुआ जिला स्तरीय आयोजन
पाली जिले का मुख्य जिला स्तरीय समारोह बाली पंचायत समिति में इसका आयोजन किया गया लाइव प्रसारण में केन्द्र सरकार के विभिन जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने भाग लिया व अन्य राज्यों के प्रमुख व्यक्ति भी कार्यक्रम से वर्चुअली जुडे।, जनजातीय समुदाय के सशक्तिकरण के लिए चलाया जा रहा अभियान का शुभांरभ हुआ। इस अवसर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदिवासियों के कल्याण के प्रति प्रतिबद्वता जताई और उनसे जुडे प्रयासों और कार्या के बारे में जानकारी दी। साथ ही कार्यक्रम को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी संबोधित किया।
बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने भगवान बिरसा मुद्धा के 150 वें जन्म जयंती वर्ष के शुभारंभ की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जल, जंगल और जमीन और मातृभूमि पर स्वराज का पैगाम देने वाले भगवान बिरसा मुंडा के आदर्श हमारी धरोहर है। उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा में जनजाति गौसा, जनजातीय संस्कृति, स्वाभिमान और स्वतंत्रता की रक्षा के लिए निरंतर संघर्ष किया। इसी से वह जनजातीय गौरव का प्रतीक बने। उनकी जयंती प्रति वर्ष ‘जनजातीय गौख दिवस’ के रूप में मनाने का अर्थ है, हम उनके आदशों को अपनाकर जनजाति कल्याण और आदिवासी परंपराओं के संरक्षण के लिए कार्य करें।
बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने कहा कि बिरसा मुंडा जी के आदर्श न केवल जनजातीय, बल्कि देश के सभी समुदायों के युवाओं के लिए गर्व और प्रेरणा का स्रोत हैं। उसी परिणामस्वरूप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदिवासी महिला को देश की राष्ट्पति बनाकर आदिवासियों को गौरान्वित किया जनजातीय गौरव दिवस मातृभूमि के सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा के लिए हमारे आदिवासी समुदायों के अतुलनीय शौर्य और बलिदान का प्रतीक है। विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने कहा शोषित, पीड़ित एवं वंचित वर्ग के कल्याण के प्रति आजीवन समर्पित, महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ‘धरती आबा’ भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाकर हम सभी उनके आदर्शों पर चलने का सकल्प दोहराते है।
इस अवसर पर बाली में मुख्य कार्यक्रम में बाली विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत कलेक्टर एलएन मंत्री , प्रधान पानरी देवी सांमता राम गरासिया,जिला परिषद सीईओं मुकेश चौधरी , एडीएम शैलेन्द्र सिंह, एसडीएम दिनेश कुमार विश्नोई, बाली डिप्टी राजेश यादव, तहसीलदार जितेंद सिंह, विकास अधिकारी भोपाल सिंह जोधा, देसुरी विक्रम सिंह राजपुरोहित ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ हितेंद्र बागोरिया, अन्य जनप्रतिनिधिगण और अधिकारी कार्मिक व आदिवासी समुदाय के लोग मौजूद रहे।
.धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अन्तर्गत पाली जिले की 7 पंचायत समितियों के कुल 43 ग्राम पंचायतो के कुल 67 ग्रामों को सम्मिलित किया गया है। जिसमें रोहट (1 ग्राम), पाली (1 ग्राम), खारची (मारवाड़ जंक्शन) (1 ग्राम), देसूरी (1 ग्राम), सुमेरपुर (1 ग्राम), बाली (37 ग्राम) और रानी स्टेश्न (25 ग्राम) है ।
मिशन 5 साल की अवधि यानी 2024-25 से 2028-29 तक होगा, जिसमें मार्च 2026 में समाप्त होने वाले चालू वित्त आयोग चक्र के तहत पहले 2 साल शामिल होंगे।योजना में 17 विभागों द्वारा 25 प्रकार के कार्यक्रम/योजनाओ द्वारा आदिवासी समुदाय के गाँवो 5 साल की अवधि में नियोजित कार्यक्रम अनुसार विकसित कर मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा.।
इस योजना के पूर्ण प्रचार प्रसार के लिए एवं आदिवासी समुदाय को लाभान्वित करने के लिये 16 नवम्बर से 26 नवम्बर 2024 तक पाली जिले की 43 ग्राम पंचायतो में शिविर आयोजित किये जायेंगे. शिविरों में आयुष्मान भारत कार्ड, बेसिक हेल्थ चेक अप, प्रधान मंत्री जन धन योजना, पात्र समूहों को कम्युनिटी प्रमाण पत्र आदि से सम्बंधित कार्य किये जावेंगे.