PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल चामुंडेरी
पाली जिले के बाली ढाणी के यूवक सादला राम पुत्र संग्राम बा देवासी को विदेश के म्यांमार में बंधक बनाए गए इस युवक को सुरक्षित रिहा करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर देवासी समाज ने आज बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत का गर्मजोशी से स्वागत और अभिनंदन किया। समाज के सैकड़ों सदस्यों ने विधायक का आभार व्यक्त किया और उनके प्रयासों की सराहना की।


जानकारी के अनुसार, बाली ढाणी के यूवक सादला राम पुत्र संग्राम बा देवासी को विदेश के म्यांमार में अज्ञात कारणों से बंधक बना लिया गया था, जिससे उसके परिवार और पूरे देवासी समाज में चिंता का माहौल था। परिजनों ने स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से मदद की गुहार लगाई थी।इस गुहार के चलते बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत देवासी समाज के युवा को विदेश से शकुशल बाली घर पहुचाने का बीड़ा उठाया था इसी बिडे के चलते बाली विधायक के प्रयास सफल हुए वह देवासी समाज का युवा अपने घर परिवार को सुरक्षित मिला


इस मुश्किल घड़ी में बाली विधानसभा क्षेत्र के विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने संवेदनशीलता दिखाते हुए मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने तत्काल प्रभाव से विदेश मंत्रालय, संबंधित दूतावासों और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों से संपर्क साधा। विधायक राणावत ने व्यक्तिगत रूप से इस मामले की पैरवी की और युवक की सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास किए। उनके लगातार दबाव और राजनयिक प्रयासों के परिणामस्वरूप, बंधक बनाए गए युवक सादला राम देवासी को आखिरकार सकुशल रिहा कर दिया गया और वह अपने घर लौट आया।


युवक की सुरक्षित वापसी की खबर मिलते ही देवासी समाज में खुशी की लहर दौड़ गई। आज देवासी समाज ने विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के सम्मान में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष, वरिष्ठ सदस्य, युवा वर्ग और महिलाएँ बड़ी संख्या में उपस्थित थीं।


विधायक राणावत के आगमन पर समाज के लोगों ने माला पहनाकर, साफा बाँधकर और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ उनका भव्य स्वागत किया। उपस्थित जनसमूह ने “विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत जिंदाबाद” और “जननायक राणावत” के नारों के साथ अपनी खुशी और आभार व्यक्त किया।
नाना भाजपा मंडल के अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश बोहरा ने बताया कि बाली के देवासी समाज के एक युवा को म्यांमार विदेश में फ्रॉड कर बंधक बना दिया था बाली के युवा सादलाराम देवासी को बंधक बनाने के बाद उसके परिजन समाज बंधु काफी चिंतित थे इस चिंता के साथ 36 कॉम के लोग भी इस पीड़ित परिवार के साथ जुड़े देवासी समाज के युवक को विदेश में बंधक बनाने व रिहाई करने का मामला आमजन के लिए मामूली नहीं था इन्होंने हर संभव प्रयास किया प्रयास के दौरान बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत को जानकारी मिली तो बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने पीड़ित परिवार की जानकारी जुटाकर पीड़ित परिवार से संपर्क कर जानकारी हासिल की बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व भारतीय दूतावास के साथ विदेश नीतियों के चलते अन्य अधिकारियों से मेल पर संपर्क सादा पीड़ित की हर संभव सहायता करने व युवक की कार्य शैली छवि अपराधी के मुकदमे ना होने की जानकारी विदेश मंत्रालय को दी बाली विधायक लगातार विदेश मंत्रालय व भारत सरकार के लगातार तालमेल करने के चलते बाली के युवा को रिहाई मिली है रिहाई के चलते बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत का आज बहुमान होना एक समाज द्वारा करना बड़ी बात है उसे बड़ी बात यह है कि विदेश से एक युवा के सहकुशल वापस बाली के मारवाड़ में लाने को लेकर बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के द्वारा किए गए प्रयास आने वाली पीढियां के लिए राजनीतिक नेताओं के लिए सदैव प्रेरणादायक रहेंगे वहीं में नाना भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश बोहरा विधायक राणावत का दिल से आभार व्यक्त करता हूं


कार्यक्रम के दौरान, देवासी समाज के लोगो ने विधायक राणावत को स्मृति चिन्ह भेंट कर व माला साफा पहनाकर स्वागत कर सम्मानित किया और उनके प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। देवासी समाज ने कहा, “विधायक साहब ने हमारे समाज के एक बेटे को नया जीवन दिया है। उनके अथक प्रयासों के बिना यह संभव नहीं था। हम पूरे देवासी समाज की ओर से उनके प्रति हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।”
विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा, “यह मेरा कर्तव्य था। मुझे खुशी है कि मैं अपने क्षेत्र के एक युवक को सुरक्षित घर वापस लाने में सफल रहा। आप सबका प्यार और विश्वास ही मेरी असली ताकत है। मैं हमेशा अपने लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहूँगा।” उन्होंने इस कार्य में सहयोग देने वाले सभी अधिकारियों और व्यक्तियों का भी धन्यवाद किया।
इस कार्यक्रम के माध्यम से देवासी समाज ने विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की और उनकी जनसेवा की भावना की सराहना की।













