
PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल चामुंडेरी
बाली में देसूरी व बाली ब्लॉक कोग्रेस द्वारा राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार संविधान बचाओ रैली” एवं जातीय जनगणना से संबंधित बैठक 20 मई 2025 मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र बाली आयोजित हुई।
मेघवाल समाज भवन में सर्वप्रथम भीमराव अंबेडकरजी की मूर्ति पर माल्या अर्पण किया गया। बैठक की अध्यक्षता बाली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशपाल सिंह राजपुरोहित व देसूरी ब्लॉक अध्यक्ष राकेश चौहान दोनों संयुक्त की गई
बैठक में पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने कहा कि आज देश में प्रदेश में भाजपा की सरकार संविधान की धज्जियां उड़ा रही है हमें संविधान बचाने के लिए हमारे हक अधिकार बचाने के लिए सड़कों पर संघर्ष करना पड़ेगा ।
बाली ब्लॉक अध्यक्ष यशपाल सिंह ने कहा कि आज संविधान सुरक्षित नहीं रहेगा तो आने वाला हमारा भविष्य हमारे बच्चों का भविष्य खतरे में है संविधान न सिर्फ किताब है बल्कि हमारा हक और अधिकार है संविधान हम एक आदर्श व्यक्ति बनाता है
हमें हर गांव ढाणी तक पहुंच कर लोगों के बीच में भाजपा सरकार किस तरह से संविधान की धज्जियां उड़ा रही है हमें यह बताना पड़ेगा
बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सचिव डिंपल राठौड ने कहा कि महिलाओं को भी आगे आना पड़ेगा सभी कार्यकर्ताओं को साथ में लेकर हमें कांग्रेस की आवाज बुलंद करनी है संविधान की रक्षा के लिए हमें लड़ना है
बाली विधानसभा प्रभारी देवी सिंह सिसोदिया ने कहा कि हमें सभी को साथ में लेकर चलना है जाति जनगणना जो शुरू होगी उसमें हमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तैयार करके घर-घर समझता है कि कैसे जाति जनगणना का हमें नाम जुड़वाना है कैसे जाती लिखवानी है
देसूरी ब्लॉक के पूर्व अध्यक्ष भैरू सिंह राजपुरोहित ने कहां की हमें आज आने वाले पंचायती राज नगर पालिका चुनाव के लिए सड़कों पर संघर्ष करना पड़ेगा सरकार की विफलताओं को जनता के बीच में रखना होगा कांग्रेस के लोग हम सभी एक हैं और हमें मजबूती से कांग्रेस के लिए काम करना है
देसूरी ब्लॉक अध्यक्ष में सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया कहां की हमें सभी को एक होकर कांग्रेस को मजबूत करना है
बैठक को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय राज चौधरी प्रदेश सचिव चंदन सिंह बारवा , कॉग्रेस पंचायती राज ब्लॉक अध्यक्ष थानाराम प्रजापत,दलबीर सिंह खुडाला इंदु चौधरी बाली याकूब मोयला चामुंडेरी, चिराज मेमन नाना जसाराम परिहार आदि ने संबोधित किया
बैठक में फालना नगर अध्यक्ष अशोक सेन सादड़ी नगर अध्यक्ष राकेश मेवाड़ा नेता प्रतिपक्ष भारत चौधरी नगर पालिका उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल प्रवीण चौधरी ममता चौहान
भंवर डांगी जाकिर हुसैन याकूब मोयला मदन गरासिया केसाराम गरासिया ओम परिहार मोहन जाट महेंद्र सिंह बीजापुर ओटाराम मेघवाल सोहन बारूपाल महावीर पुनमिया हितेश मेवाड़ा सकाराम मीना लुन्दार, मांगीलाल मीना चिमनपुरा, जवानाराम मीना चिमनपुरा, रामाराम देवासी कोठार,शकीला अशरफी
काफी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे
मीटिंग के बाद मेघवाल समाज भवन से कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता झंडा तख्तिया लेकर नारे लगाते हुए महाराणा प्रताप चौक पहुंचे माल्याअर्पण करके आगे फालना की तरफ गोड़वाड़ गैस एजेंसी पर रैली का समापन किया


