PALI SIROHI ONLINE
पाली जिले के बाली विधानसभा के देसूरी में उपखण्ड अधिकारी विवेक व्यास व बाली में विकाश अधिकारी भोपाल सिंह जोधा के निर्देशन में 2 अक्टूबर 2024 गांधी जयंती के उपलक्ष में विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर ग्राम पंचायत विकास
योजना के सहभागी निर्माण की प्रक्रिया के तहत जन योजना अभियान आयोजित करने वह 2 अक्टूबर 2024 को व्यापक प्रचार प्रसार के पक्ष विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाना है जिसमें निम्न बिंदु आवश्यक रूप से शामिल किए जाने का निर्देश जारी किया
ग्राम सभा मे आयोजित यह निर्णय
1. सरपंच / ग्राम विकास अधिकारी द्वारा जीपीडिपी की समय सीमा एवं प्रमुख प्रक्रियाओं व विजन पर चर्चा करते हुए 9 संकल्पों में प्राथमिक संकल्पों का चयन ।
2. ग्राम संगठन / स्वयं सहायता समूह द्वारा ग्राम गरीबी उन्मूलन कार्य योजना निर्माण पर चर्चा।
3. जीपीडिपी 2025-26 के लिए प्लान तैयार करना
4. 75 वर्ष के उपर के वरिष्ठ नागरिकों को ग्राम सभा के लिए व्यक्तिगत निमंत्रण देना एवं उनमें से एक पुरूष व एक महिला द्वारा प्रथम पंचायत चुनाव से लेकर अब तक हुए परिवर्तन पर चर्चा।
5. एक पेड़ मां के नाम अन्तर्गत न्यूनतम 75 पौधारोपण किया जाना ।
6. ग्राम सभा में निम्न शपथ भी लेनी है स्वच्छता शपथ, नशा मुक्ति शपथ, स्वस्थ भारत शपथ, बुजुर्गों द्वारा बनाये गये रास्ते पर चलने की शपथ ।
7. विशेष ग्राम सभा की वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी करें
8. अधिक भागीदारी के लिए ग्राम सभा की तिथि से पूर्व रैली का आयोजन करें।
9. ग्राम सभा के उपरान्त संलग्न प्रारुप में रिपोर्ट भेजें एवं meeting online portal एवं panchayat nirnay app पर अपलोड करें।