PALI SIROHI ONLINE
बाली-पाली जिले के देसूरी उपखंड के अनेवा गांव में पैसों के लेनदेन को लेकर एक दंपती पर हमला किया गया। इस हमले में अनेवा निवासी मनोहरलाल जणवा चौधरी और उनकी पत्नी रेखा चौधरी घायल हो गए।
घटना शनिवार दोपहर की है। दंपती बाइक पर जा रहे थे। इस दौरान दो भाइयों सहित तीन-चार अज्ञात लोगों ने उन पर अचानक हमला कर दिया। मारपीट करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।ग्रामीणों की सूचना पर खिंवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को देसूरी अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सक सुमर्थलाल मीणा और उनके स्टाफ ने दोनों का उपचार शुरू किया।
मनोहरलाल के सिर में गंभीर चोटें आई हैं और रेखा चौधरी को भी चोटें लगी हैं। खिंवाड़ा पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से पूछताछ शुरू कर दी है। मनोहरलाल ने पुलिस को बताया कि धमकी के बाद 27 अक्टूबर को भी रिपोर्ट उन्होंने खिंवाड़ा पुलिस को दी थी। आरोपियों द्वारा लगातार मारपीट और जान से मारने की धमकियां दी जा रही थीं।

