
PALI SIROHI ONLINE
अमृत माली बाली
भारतीय डाक विभाग द्वारा आधार कार्ड शिविर आयोजित
बाली। बाली उपखण्ड के दातीवाड़ा गांव मे भारतीय डाक विभाग द्वारा आधार कार्ड शिविर आयोजित किया गया शिविर मे आधार कार्ड अपडेट के साथ नये आधार कार्ड भी बनाये गए, निरीक्षक डाक फालना बलराम मीणा ने विभाग की योजनाओं की जानकारी दी,
अधिदर्शक डाक फालना हरिलाल गर्ग द्वारा विभाग मे जमा योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी, हरिराम देवासी कार्यालय सहायक, आधार ऑपरेटर मनीषा छाबा, शाखा डाक पाल मोहित पांडे, जालमसिंह कोटबालियान, ताराराम सेला, पन्नाराम बोया, विद्यालय प्रिंसिपल जसाराम सीरवी, वार्ड पंच मदन लाल लुहार सहित डाक विभाग कार्मिको व ग्रामीणों ने भाग लिया।
फोटो – दातिवाड़ा गांव मे डाक विभाग द्वारा आयोजित शिविर मे अतिथि व ग्रामीण।


